पाक के पूर्व PM इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद से एक बार फिर आज से शुरू किया जा रहा आजादी मार्च
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद से एक बार फिर आजादी मार्च गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से इस मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने का आग्रह किया है। पिछले दिनों इमरान की हत्या के प्रयास के बाद आजादी मार्च को रोक दिया गया था।
इमरान खान ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भगवान की इच्छा के अनुसार हम वजीराबाद से अपने हकीकी आजादी मार्च (Haqeeqi Azadi March) को उसी स्थान पर फिर से शुरू करने वाले हैं। जहां हम पर गोलियां चलाई गईं। इस गोलीबारी में 13 लोग घायल और एक की मौत हो गई थी।
साथ ही इमरान ने कहा कि यह हकीकी आजादी मार्च आप सभी के लिए है। एक राष्ट्र जो स्वतंत्र नहीं है, वह कभी भी विकसित नहीं हो सकता है। यह पाकिस्तान की आजादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन है। इसलिए मैं आप सभी से बड़ी संख्या में मार्च में शामिल होने के लिए अनुरोध करता हूं।