Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में कोविड-19 की पुष्टि वाले 213 नये मामले दर्ज

राजस्थान में कोविड-19 की पुष्टि वाले 213 नये मामले दर्ज

जयपुर 16 मई।राजस्थान में कल कोविड-19 की पुष्टि वाले 213 नये मामले दर्ज किए गए। इनमें से 48 लोग कोटा से, 38 उदयपुर से, 31 जोधपुर से और 23 जयपुर से हैं।

प्रदेश में अब तक 327 प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से सबसे ज्यादा 63 प्रवासी जालौर जिले के हैं।राज्य की जेलों में अब तक 15 कैदी और कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

जेल के उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि नये कैदियों को अब दौसा जिला जेल में भेजा जायेगा। इसके अलावा संभाग स्तर की जेलों में एक-एक वार्ड नये कैदियों के लिए आरक्षित किये जायेंगे, ताकि उनका बाकी बंदियों से कोई संपर्क न हो।इस बीच, प्रदेश में अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को क्वारंटीन नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं।