नई दिल्ली 27 नवम्बर।केन्द्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की एनएसजी कमांडो वाली जेड प्लस वीआईपी सुरक्षा वापस ले ली है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अब श्री लालू प्रसाद के पास जैड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसमें सीआरपीएफ का एक सशस्त्र कमांडो दस्ता होगा।सूत्रों के अनुसार यह फैसला गृह मंत्रालय द्वारा अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा धमकी की समीक्षा के बाद लिया गया।
लालू की सुरक्षा वापसी को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।लालू के विधायक बेटे तेजप्रताप ने सुरक्षा कम किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना लगाया है।