Friday , January 10 2025
Home / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर-इंदौर के बीच आज से शुरू हुई नई विमान सेवा, सीएम बघेल ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर-इंदौर के बीच आज से शुरू हुई नई विमान सेवा, सीएम बघेल ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

अलायंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर-इंदौर बिलासपुर के बीच सोमवार से नई विमान सेवा शुरू हो गई है। इस फ्लाइट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री सिंधिया दिल्ली से और सीएम बघेल रायपुर से कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। नई फ्लाइट के शुभारंभ अवसर पर बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
अलाइंस एयर कंपनी ने अपनी सेवा में विस्तार किया है। विमानन कंपनी द्वारा अभी बिलासपुर से नई दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर की फ्लाइट चलाई जा रही है। विमानन कंपनी ने भोपाल फ्लाइट को 26 सितबंर से बंद कर दिया गया। इसका कारण उस रूट में पर्याप्त यात्री का नहीं मिलना बताया जा रहा है। इसके बाद नई दिल्ली – जबलपुर से भोपाल जाने वाली फ्लाइट का तीन अक्टूबर से इंदौर तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए शहर व अंचलवासियों को इंदौर के लिए हवाई जहाज की सुविधा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मिलेगी। यह फ्लाइट इंदौर से वापस आकर, जबलपुर, नई दिल्ली के विमान सेवा है। सोमवार को नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल शामिल हुए। इसके अलावा सांसद अरूण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के अलावा जनप्रतिनिधियों की मौजूद रहे। इधर, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तीन अक्टूबर से चालू हो रही बिलासपुर इंदौर विमान सेवा का स्‍वागत किया है। गौरतलब है कि समिति द्वारा भोपाल उड़ान बंद होने के विरोध में धरना दिया जिसके बाद इंदौर उड़ान प्रारम्भ होने की तिथि घोषित हुई। समिति उदघाटन कार्यक्रम लेकर उड्डयन मंत्री सिंधिया से सभी महानगरों तक हवाई सुविधा की मांग करेगी। इसके साथ ही समिति नाइट लैंडिंग और टर्मिनल विस्तार कार्य की स्वीकृति की भी मुख्यमंत्री से मांग करेगी. बिलासपुर हवाई अड्डे से संबंधित विकास कार्यों की फाइल केवल मद परिवर्तन के लिए वित्त विभाग में भेजी गई है अन्यथा 22 करोड़ की राशि पूर्व से ही स्वीकृत 27 करोड़ की राशि में से अभी भी बची हुई है. पहले उक्त 22 करोड़ से नयी टर्मिनल बिल्डिंग थी जिसका डिज़ाइन बदल गया है और अब 70 करोड़ की फोर सी स्तर की बिल्डिंग बनाये जाने की योजना है। इस कारण उक्त शेष राशि से पहले नाइट लैंडिंग और टर्मिनल विस्तार का कार्य कराया जाना है। यह मद परिवर्तन ही वित्त विभाग में स्वीकृति के लिए लंबित है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रहे इस उद्घाटन कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ता अपने साथ अपनी मांग के पोस्टर लेकर जाएंगे। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिलासपुर से सभी महानगरों तक हवाई सुविधा ना होने का हवाला दे कर बिलासपुर से हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई मार्गो को उड़ान योजना में शामिल करने की मांग करेंगे।