Sunday , October 13 2024
Home / MainSlide / रमन ने भूपेश को मानहानि का 10 मुकदमा करने की दी चुनौती

रमन ने भूपेश को मानहानि का 10 मुकदमा करने की दी चुनौती

रायपुर 12 अक्टूबर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज दिए बयान पर उन्हे मानहानि का मुकदमा करने की चुनौती दी हैं।

डा.सिंह ने ट्वीट कर कहा कि..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने आप मुझे मानहानि की धमकी दे रहे हैं,तो सुन लीजिए एक नही 10 केस करिए..।

उन्होने आगे कहा कि..आप कहते हैं कि भाजपा के कहने से ईडी आती हैं,तो साक्ष्य लाईये और अगर प्रमाणित नही कर सके तो मैं आप पर मानहानि का मुकदमा करूंगा..।