
हैदराबाद 30 नवम्बर।तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है।लगभग 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक 86.69 प्रतिशत मेढ़क में तथा सबसे कम 40.88 प्रतिशत हैदराबाद में वोटिंग हुई है।करीम नगर में 73.58 प्रतिशत,खम्माम में 71.87,जनगांव में 82.08,जयशंकर भूपालपल्ली में 81.20,जोगुलम्बा में 73.60,नलगोड़ा में 81.51,नागरकरनाल में 74.15,नारायणपेट में 67.70 तथा निजामाबाद में 73.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस बीच मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने गजवेल निर्वाचन क्षेत्र के चिंतामदका में और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के. तारक रामाराव ने हैदराबाद में वोट डाला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ने कोडंगल में मतदान किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India