मुंबई 06 दिसम्बर।राजग की सहयोगी शिवसेना ने गुजरात चुनावों को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधा है,और कहा कि चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी थके हुए दिखाई पड़ रहे है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए आज किए हमले में कहा कि जिस चुनाव में भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थके हुए दिखाई दे रहे हैं और इस चुनाव ने राहुल गांधी को एक नेता में बदल दिया है..।चुनाव ने साबित किया है कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे,भाजपा को बड़े मन से यह स्वीकार करना चाहिए।
सामना में लिखे आलेख में शिवसेना ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी मंदिर गए और पूजा की, भाजपा इससे क्रोध में है।राहुल गांधी मंदिर गए तो इसका स्वागत होना चाहिए।उनका मंदिर जाना एक तरह से हिंदुत्ववाद की जीत है।जब राहुल कांग्रेस को दिखावटी धर्मनिरपेक्षता से नरम हिंदुत्व की तरफ ले जा रहे हैं तो संघ परिवार को इसका स्वागत करना चाहिए।’
राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की तैयारी को ‘औरंगजेब राज’ करार दिए जाने संबंधी प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर शिवसेना ने कटाक्ष किया और कहा कि ‘इस बयान का मतलब यह है कि मोदी मानते हैं कि राहुल उनके प्रतिस्पर्धी हैं और नेतृत्व करने में सक्षम हो गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India