रायपुर 10 जनवरी।रेलवे ने पुराने कोचो को एलएचबी कोच से बदलने के चल रहे अभियान में 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।
पारंपरिक कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगाए गए हैं। यह एलएचबी कोच पारंपरिक कोचों की अपेक्षा अधिक सुरक्षित, काफी आरामदायक एवं अधिक सीटों की क्षमता वाले होते हैं। चूंकि एलएचबी कोचों में साधारण कोचों की अपेक्षा अधिक बर्थ रहते है, इसलिए इन गाड़ियों मं एक स्लीपर कोच कम रहते है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 18203/18204 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में दुर्ग से 14 जनवरी से एवं कानपुर से 15 जनवरी से तथा18201/18202 दुर्ग – नवतनवा -दुर्ग (वाया-बनारस) एक्सप्रेस में दुर्ग से 15 जनवरी एवं नवतनवा से 17 जनवरी से एलएचबी कोच की सुविधा मिलेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार जिन यात्रियों ने इन गाडियों में आरक्षण कराया है उनकी आरक्षण सीटों को दूसरे कोचों में फिर से एलाट किये जाने की सम्भावना है।इसकी सूचना यात्रियों को चार्ट बनते समय उनके द्वारा आरक्षण कराते समय दिए गए मोबाईल नंबर पर उपलब्ध कराई जा रही है।साथ ही ट्रेन में उपस्थित टीटीई के एवं स्टेशन पर टीसी कार्यालय में भी इसकी जानकारी मिल सकेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India