Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़

रायपुर/बिलासपुर 01 मार्च।राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे आज छत्तीसगढ़ पहुंच गए है।

श्री कोविंद रांची से भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचे,जहां उनका राज्यपाल अनुसुईया उइके,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,महापौर एजाज ढ़ेबर,मुख्य सचिव  आर.पी.मंडल सचिव एवं पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने स्वागत किया।राष्ट्रपति इसके बाद हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।

राष्ट्रपति श्री कोविंद के बिलासपुर हेलीपैड पर पहुंचने पर राज्य शासन की ओर से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने हेलीपेड में उनकी अगुवानी की और उनका हार्दिक स्वागत किया।

बिलासपुर में आज शाम राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों से हाई टी पर भेंट की।राष्ट्रपति  कल 02 मार्च को सुबह गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें।वह विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित पांच भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।इसके बाद रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।