Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / चक्रवाती तूफान सित्रांग और कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में बदला

चक्रवाती तूफान सित्रांग और कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में बदला

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।चक्रवाती तूफान सित्रांग और कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में बदल गया है और कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में बदल गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर.के.जैनामणि ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अरूणाचल प्रदेश, पूर्वोत्‍तर असम, मेघालय और नगालैंड में भारी वर्षा हो सकती है।

उन्होने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग से अभी लेटेस्ट जो स्थिति है सित्रांग साइक्लोन बांगलादेश क्रॉस किया है, आज अर्ली मॉर्निंग में और वीक भी हुआ है और अभी लेटेस्ट जो है कम दवाब का क्षेत्र एक बना के वो पूर्वोत्तर बांगलादेश और एडज्वाइनिंग जो हमारा मेघालय एरिया है वहीं एक्टिव है और इसकी वजह से जो है एक दिन का हम लोग का हैवी रेनफॉल अलर्ट है वो पूर्वोत्तर आसाम, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश  मेनली जो है डेंजर लॉक में है।

इस बीच, चक्रवाती तूफान सित्रांग कल आधी रात बरिसाल-चट्टोग्राम तट को पार करता हुआ बांग्‍लादेश पहुंचा। इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज और पूरे बांग्‍लादेश में सामान्‍य से तेज बारिश हो रही है।