Wednesday , September 18 2024
Home / MainSlide / राज्यपाल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर किया दुख व्यक्त

राज्यपाल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर किया दुख व्यक्त

रायपुर, 02 नवम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सुश्री उइके ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि श्री नैयर का निधन छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि श्री नैयर ने हिंदी और अंग्रेजी के कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री नैयर का योगदान अतुलनीय है।

उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।