बैकुंठपुर 21 अप्रैल।कोरिया जिले में मालगाड़ी के चपेट में आने से दो श्रमिकों की मृत्यु हो गई। दिवंगत श्रमिक सूरजपुर जिले के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रहने वाले चार श्रमिक श्री कमलेश्वर राजवाडे़, गुलाब राजवडे़, मोहनलाल और उमेश देवांगन पेण्ड्रा कृषि केन्द्र में कम्पोस्ट खाद बनाने का प्रशिक्षण ले रहे थे। ये चारों श्रमिक रेल्वे लाइन के ऊपर पैदल चलते हुए सूरजपुर लौट रहे थे। आज सुबह साढे़ आठ बजे उदलकछार और दर्रीटोला के बीच रेल लाइन पर दो व्यक्ति पानी लेने के लिए उतरे एवं दो व्यक्ति रेल लाइन पर नाश्ता कर रहे थे। रेल लाइन कव्र्ड होने के कारण इन श्रमिकों को मालगाड़ी आने का आभास नहीं हुआ जिसके कारण कमलेश्वर राजवाडे़ (21) गुलाब राजवाड़े (20) की माल गाड़ी के चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
यह घटना थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया के अंतर्गत हुई है। दोनों श्रमिकों का शव पोस्टमार्टम के बाद गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India