Monday , October 14 2024
Home / MainSlide / युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने युवा उत्सव 12 से 14 जनवरी तक

युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने युवा उत्सव 12 से 14 जनवरी तक

रायपुर, 10 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा।

युवा उत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जाएगा। विकासखण्ड युवा उत्सव का आयोजन 15 नवम्बर तक, जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक, संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 11 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक और राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा। युवा उत्सव का आयोजन दो आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किया जाएगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार युवा वर्ग में 18 विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। इन विधाओं में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी भाषा, छत्तीसगढ़ी), शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदगंम वादन(शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडिसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (शास्त्रीय नृत्य) शामिल हैं।