नई दिल्ली 28 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पर चर्चा के दूसरे संस्करण में कल देश भर से चुने गए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे।
श्री मोदी यहां ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब दो हजार छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे। एक लाख से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिनमें से इन दो हजार लोगों का चयन किया गया है।परीक्षा से संबंधित तनाव पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा का ये एक अनूठा कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम में पहली बार देश भर के विद्यार्थियों के अलावा विदेशों में रह रहे भारतीय छात्र भी हिस्सा लेंगे।जिन देशों से भारतीय छात्र भाग लेंगे उनमें रूस, नाइजीरिया, ईरान, नेपाल, कतर, कुवैत, सऊदी अरब और सिंगापुर शामिल हैं।यह बातचीत परीक्षा के दौरान तनाव संबंधित विषयों पर केंद्रित होगी।
पिछले वर्ष हुई परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तनाव को कम करने के लिये उठाये गये कदमों के बारे में एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित जायेगी।