मोहाली 13 दिसम्बर।भारत ने श्रीलंका को मोहाली में दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 141 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली है।
जीत के लिए 393 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन ही बना सकी।रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाते हुए 208 रन बनाए और आउट नहीं हुए। एकदिवसीय मैचों में यह उनका तीसरा दोहरा शतक है।उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वनडे मैचों में भारत के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा,वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम पर दोहरे शतक दर्ज हैं।रोहित शर्मा तो वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।