Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / इन्द्रावती टाईगर रिजर्व में मिला एक और बाघ

इन्द्रावती टाईगर रिजर्व में मिला एक और बाघ

रायपुर, 28 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर में बाघों की कुल संख्या अब पांच से बढ़कर छह हो गई है।

यहां लगाए गए ट्रेप कैमरा में इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के अंतर्गत गत दिवस एक बाघ का फोटोग्राफ प्राप्त हुआ। इसे डब्ल्यू आई आई टाईगर सेल देहरादून द्वारा नये बाघ के रूप में पुष्टि की गई है।

इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बाघों के रहवास के लिए उपयुक्त स्थल है, जहां बाघ के अलावा अन्य वन्यजीव भी निवास करते हैं।जिसमें मुख्य रूप से वन भैंसा के साथ ही गौर, तेन्दुआ, भालू, नीलगाय, हिरण, सांभर, जंगली सुअर इत्यादि वन्यप्राणियों का भी यह रहवास स्थल है। इन्द्रावती टाईगर रिजर्व 2799.086 वर्ग कि.मी. के भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है, जो महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के वनक्षेत्र से लगा हुआ है। यह बाघों के विचरण के लिए उपयुक्त कॉरिडोर का काम करता है।

उल्लेखनीय है कि इस टाईगर रिजर्व के अंतर्गत ही हाल में परिक्षेत्र मददेड़ बफर के अन्तर्गत चेरपल्ली में तेन्दुआ के दो शावक पाए गए थे। तेन्दुए के दोनों शावकों को वर्तमान में जंगल सफारी (जू) रायपुर में रखा गया है।