नई दिल्ली 06 दिसम्बर।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए)अजित डोभाल ने आज कहा कि मध्य एशियाई देशों के साथ संपर्क बढ़ाना भारत की मुख्य प्राथमिकता है।
श्री डोभाल ने आज यहां भारत-मध्य एशिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की प्रथम बैठक के अवसर पर कहा कि शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध मध्य एशिया हमारे साझा हित में है।श्री डोभाल ने अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है।
भारत पहली बार कजाखस्तान, किर्गिज्स्तिान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश में श्री डोभाल ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों से अपील करनी चाहिए कि सभी आतंकरोधी संधियों में विद्यमान दायित्वों को पूरा करना होगा।