नई दिल्ली 23 दिसम्बर।चीन के मुद्दे पर विपक्ष के लगातार हमले के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज शीतकालीन सत्र के निर्धारित समय से छह दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समापन भाषण में कहा कि सत्र के दौरान सदन की 13 बैठकें हुई। सात विधेयक पारित हुए और नौ विधेयक पेश किए गये। श्री बिरला ने बताया कि सदन की उत्पादकता इस दौरान 97 प्रतिशत रही।श्री बिरला के अनुसार वर्तमान सत्र के दौरान नौ सरकारी विधेयक स्थापित किए गए हैं। कुल मिलाकर सात विधेयक पारित हुए।
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि शीतकालीन सत्र सदन की उत्पादकता 102 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि राज्यसभा ने इस दौरान नौ विधेयक वापस लौटाये। सदन में 31 निजी विधेयक भी पेश किये गये। श्री धनखड ने यह भी बताया कि व्यवधान के कारण सदन का एक घंटे 46 मिनट का समय बर्बाद हुआ।
संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसम्बर को आरंभ हुआ था और इसे 29 दिसम्बर तक चलना था।