Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन आज से

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन आज से

लखनऊ 09अप्रैल। उत्‍तर प्रदेश में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो गया है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है, 17 अप्रैल को इनकी जांच होगी और 19 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।जरूरत पड़ने पर मतदान 26 अप्रैल को होगा।

विधान परिषद के 13 सदस्‍यों का कार्यकाल पांच मई को समाप्‍त हो रहा है। इनमें समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हैं।