नई दिल्ली 19 जुलाई।कोरोना वायरस के सक्रिय संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढकर तीन लाख चार हजार से अधिक हो गई है।
देश में अब तक 6 लाख 77 हजार 423 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वालों की दर बढकर 62.86 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 23 हजार 672 लोग ठीक हुए। देश में इस समय 3 लाख 73 हजार 379 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 38902 मामले सामने लाने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है।
इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) देश में लगातार जांच सुविधाओं को बढा रहा है। अब तक एक करोड 37 लाख 91 हजार 869 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।