Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अमरनाथ यात्रा के लिये तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिये तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

जम्मू 30 जून।वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिये 2200 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच आज सवेरे यहां के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के.के. शर्मा ने पहले जत्थे को मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया।यात्रा के मद्देनजर लखनपुर-जम्मू और जम्मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किये गये है।पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ, राज्य पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल जम्‍मू शहर के साथ-साथ राजमार्गों पर भी तैनात किये गये है।

वार्षिक अमरनाथ जी की यात्रा में कश्‍मीर वादी में साढ़े 13 हजार फीट की  ऊंचाई पर भगवान शिव की पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए देशभर से यात्री पहुंच गये है।