न्यूयार्क 11 जून।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मातृत्व-मृत्युदर अनुपात में 77 प्रतिशत कमी लाने पर भारत की सराहना की है।
सरकार के प्रयासों से 2016 में प्रत्येक एक लाख शिशुओं के जन्म पर माताओं की मृत्यु दर 130 रही,जबकि 1990 में यह 556 थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस प्रगति से भारत 2030 तक इस अनुपात को 70 से भी नीचे लाने का सतत विकास लक्ष्य हासिल कर लेगा।
भारत में मौजूदा जच्चा-मृत्युदर सहस्राब्दि विकास लक्ष्य से नीचे है।