भोपाल 23 दिसम्बर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ लगभग डेढ़ माह पहले हुए सामूहिक बलात्कार के सभी चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
भोपाल की एक फास्ट ट्रेक अदालत ने 31 अक्टूबर की देर शाम हुई इस वारदात की लगभग 53 दिनों में इस मामले में सुनवाई पूरी कर आज सजा सुना दिया।पुलिस ने इस मामले में रिकार्ड कम समय में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था,और अदालत ने भी उसी तत्परता से सुनवाई कर सजा सुना दी।
यह घटना हबीबगंज आरपीएफ चौकी के पास हुई थी।पीड़िता ने परिजनों के साथ खुद एक आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया था।पुलिस कर्मी की बेटी होने के बावजूद मामले में एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने 11 घंटे से ज्यादा का वक्त लिया था।राज्य़ सरकार के काफी किरकिरी होने पर बाद में इस मामले में 10 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की थी।