Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / देश में हो रही हर चौथी मौत के लिए कोरोनरी आर्टरी डिजीज जिम्मेदार, पढ़े पूरी खबर…

देश में हो रही हर चौथी मौत के लिए कोरोनरी आर्टरी डिजीज जिम्मेदार, पढ़े पूरी खबर…

देश में हो रही हर चौथी मौत के लिए कोरोनरी आर्टरी डिजीज जिम्मेदार है। ये बातें शनिवार को ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनीत गुप्ता ने आईएमए की ओर से गैजेंस क्लब में आयोजित संगोष्ठी में देश में कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी) के बदलते आदर्श और अत्याधुनिक उपचार विषय पर कहीं। कहा कि देश में संक्रामक रोगों के बजाय गैरसंक्रामक रोगों का विकास काफी तेजी से हुआ है। उन्होंने बताया कि भारतीयों में बिना लक्षण और चेतावनी के हृदय रोग के मामले सामने आते हैं।