Tuesday , November 25 2025

काबुल में आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए

काबुल 28 दिसम्बर।अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में एक शिया सांस्‍कृतिक और धार्मिक केंद्र पर हुए आत्‍मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए और 30 घायल हुए।

अफगान गृह मंत्रालय ने बताया कि हमले का निशाना तबायान सांस्‍कृतिक केंद्र था।आत्‍मघाती हमले के बाद इस इलाके में दो धमाके भी हुए।शिया संगठन की मीडिया शाखा अफगान प्रेस के प्रमुख ने बताया है कि दुर्घटना स्‍थल से शवों को निकाला गया।

दुर्घटना के समय बहुत से विद्यार्थी एक चर्चा में हिस्‍सा ले रहे थे। अब तक किसी गुट ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।