Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधार के लिए गठित होगा उच्चस्तरीय कार्यदल-मोदी

कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधार के लिए गठित होगा उच्चस्तरीय कार्यदल-मोदी

नई दिल्ली 16 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय कार्यदल के गठन की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कल हुई नीति आयोग की शासी परिषद की पांचवी बैठक के बाद आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यदल का गठन शीघ्र कर दिया जाएगा और यह अगले दो-तीन महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्षा जल संचय, सूखे की स्थिति और राहत उपायों, आकांक्षी जिलों और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों सहित कार्यसूची में शामिल कई अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ने निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य को अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निर्यात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। श्री कुमार ने बताया कि वाम प्रभावित उग्रवाद और जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।