Friday , November 28 2025

लश्करे तैयबा के आतंकवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू 02 फरवरी।केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 21 जनवरी को जम्मू के नरवाल क्षेत्र में हुए विस्फोट के सिलसिले में लश्करे तैयबा के आतंकवादी को आज गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक अनूठा पर्फ्यूम आई ई डी बरामद किया गया है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि 11 दिनों की मेहनत के बाद जम्मू पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मूके रियासी जिले के निवासी आरिफ अहमद को गिरफ्तार किया है। आरिफ सरकारी कर्मचारी होने के साथ ही लश्करे तैयबा का सक्रिय आतंकवादी भी है। वह रियासी निवासी क़ासिम और वहां के ही अपने संबंधी कमरदीन की मिली भगत से आतंकी गतिविधियों में लगा हुआ था।कमरदीन फिलहाल पाकिस्तान में हैं।

श्री सिंह ने बताया कि आरिफ, शास्त्री नगर, कटरा और नरवाल में हुए आई ई डी विस्फोट की तीन घटनाओं में शामिल रहा है।