शिलांग 02 फरवरी। मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्य की सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।तृणमूल कांग्रेस,कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) ने भी सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी-यूडीपीने गारो हिल्स से 15 सहित कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
राज्य में 31 जनवरी से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।सात फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।