कानपुर 03 जुलाई।उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने हमला बोल दिया जिससे एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर क्षेत्र में शातिर अपराधी विकास दुबे के बिकरू गांव में होने की सूचना पर पुलिस का एक दल बीती रात पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार करने पहुंचा।इसकी भनक पहले ही अपराधी को लग गई और उसने रास्ते में जेसीबी खड़ा करवाकर रास्ता अवरूद्द करवा दिया। पुलिस टीम यहां से पैदल ही रवाना हुई तो घरों की छतों से फायरिंग शुरू हो गई।
अचानक हुई फायरिंग से पुलिस दल को संभलने का मौका नही मिला,और पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा,थाना प्रभारी महेश यादव,सब इँस्पेक्टर अनूप कुमार एवं नेबू लाल कांस्टेबिल सुल्तान सिंह,राहुल,जितेन्द्र एवं बबलू शहीद हो गए।इसके अलावा सात पुलिक कर्मी गोलीबारी में घायल भी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India