Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / अमरीका पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता रोकने पर कर रहा है विचार

अमरीका पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता रोकने पर कर रहा है विचार

वाशिंगटन 30 दिसम्बर।पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई नही करने के कारण अमरीका उसे दी जाने वाली सहायता पर रोक लगाने का विचार कर रहा है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ट्रम्प प्रशासन इस सिलसिले में पाकिस्तान को 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता पर रोक लगाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने जब घोषणा की कि पाकिस्तान अराजकता, हिंसा और आतंक फैलाने वालों के लिए सुरक्षित शरण स्थल है, तब से अमरीका और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा होना शुरू हो गया।

अमरीका ने 2002 के बाद से पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से भी अधिक की सहायता प्रदान की थी लेकिन उसने अगस्त में कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकी गुटों के खिलाफ और कार्रवाई नहीं करता तब तक वह 25 करोड़ पचास लाख डॉलर की सहायता राशि रोक रहा है।