Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / चिटफंड निवेशकों को अब तक 40 करोड़ रूपए की वापसी-भूपेश

चिटफंड निवेशकों को अब तक 40 करोड़ रूपए की वापसी-भूपेश

रायपुर 06 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि राज्य में चिटफंड में निवेश करने वाले लोगो को अब तक 40 करोड़ रूपए वापस करवाए जा चुके हैं। चिटफंड निवेशकों का पैसा वापस दिलाने वाला छत्तीसगढ़ देश में इकलौता राज्य हैं।

श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटाते हुए यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जा चुकी है। उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है।ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाय।देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है।कार्यक्रम में दुर्ग के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पलल्व ने बताया कि जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है।