मुबंई 30 दिसम्बर।महाराष्ट्र के मुंबई में लोअर परेल इलाके में कल लगी आग की घटना के बाद पुलिस ने आज तीन आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए हैं।
कमला मिल परिसर में भीषण आग में 14लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। पब मालिक हृतेश सांघवी,जिगर सांघवी और अभिजीत मनका पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस बीच बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ने आज कमला मिल परिसर इलाके में अवैध निर्माण तोड़ने के लिए अभियान चलाया।एक ओर फायर ब्रिगेड के अधिकारी कल लगी आग की वजह की जांच कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने घटना की जांच का आदेश दिया है। इस घटना के संबंध मे पांच नगरपालिका अधिकारियों को कल निलंबित कर दिया गया था।
घटना के बाद यह तथ्य भी सामने आया है कि कमला मिल्स कंपाउंड में ट्रेड हाउस बिल्डिंग में रेस्तरां-पब को पूर्व ही बृहन्मुंबई नगर निगम ने कथित उल्लंघन के लिए और यहां तक कि अनाधिकृत निर्माण और परिवर्तन के लिए नोटिस जारी किया था और मुकदमा भी चलाया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India