Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पुदुच्चेरी में विश्वासमत हासिल करने में विफल नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

पुदुच्चेरी में विश्वासमत हासिल करने में विफल नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

पुदुच्‍चेरी 22 फरवरी। पुदुच्‍चेरी में मुख्‍यमंत्री वी0 नारायणसामी ने विश्‍वास मत हासिल करने में असफल रहने के बाद आज इस्‍तीफा दे दिया।

विधानसभा अध्‍यक्ष शिवकोलुथु ने घोषणा की कि वी0 नारायणसामी सदन का विश्‍वास प्राप्‍त करने में असफल रहे हैं। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर श्री नारायण सामी ने केन्‍द्र सरकार पर सरकार चलाने में सहयोग न करने का आरोप लगाया। बाद में उन्‍होंने उपराज्‍यपाल को इस्‍तीफा सौंप दिया।

उन्‍होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और अन्‍य सदस्‍यों तथा डी एम के सदस्‍यों ने भी उपराज्‍यपाल को इस्‍तीफे सौंप दिये हैं।