Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पुलिस कर्मियों के पाजिटिव पाए जाने पर रायपुर का एक थाना सील

पुलिस कर्मियों के पाजिटिव पाए जाने पर रायपुर का एक थाना सील

रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय नगर (डी.डी.नगर) थाने के 20 पुलिसकर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है।

इस थाने के पहले 11 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और आज नौ और पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई,जिसके बाद थानो को सील कर वहां इस आशय की नोटिस चस्पा कर दी गई।

नोटिस में आगामी आदेश तक डी.डी.नगर थाने के बन्द होने की सूचना देते हुए थाना क्षेत्र के मामलों के लिए रिपोर्टकर्ताओं अपनी सुविधानुसार थाना पुरानी बस्ती अथवा सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट करवाने को कहा गया है।