Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश की नव निर्वाचित विधानसभा का सत्र आज से

हिमाचल प्रदेश की नव निर्वाचित विधानसभा का सत्र आज से

धर्मशाला 09 जनवरी।हिमाचल प्रदेश की नव निर्वाचित 13वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र आज से यहां स्थित तपोवन परिसर में शुरू हो रहा है।सत्र को देखते हुए सुरक्षा और अन्य प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

सत्र में कुल चार बैठकें होंगी और यह 12 जनवरी तक चलेगा। प्रोटेम स्पीकर रमेश घवाला आज नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल आचार्य देवव्रत का अभिभाषण होगा। 11 जनवरी को विधायी कार्यों के अलावा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।सत्र के अंतिम दिन विधायी कार्य निपटाए जाएंगे और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा।

68 सदस्यों वाली विधानसभा में  इस बार सत्तारूढ़ भाजपा के 44 जबकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के 21, सीपीएम का 1 और 2 निर्दलीय सदस्य हैं।