गुवाहाटी 17 जनवरी।केन्द्र ने पूर्वोत्तर में संचार नेटवर्क बेहतर बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें अधिकतर परियोजनाएं इस वर्ष पूरी कर ली जायेंगी।उन्होने बताया कि असम, अरूणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के नेटवर्क वंचित क्षेत्रों में संचार सुविधाओं के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये हैं।
असम के सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री केशब महंता ने कहा कि केन्द्र काम की प्रगति की निगरानी के लिए दो नोडल अधिकारी भेजेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य में ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछाने का काम इस वर्ष पूरा हो जायेगा।