Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की 11 अप्रैल को 10वीं, 8वीं और 12वीं की परीक्षा…

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की 11 अप्रैल को 10वीं, 8वीं और 12वीं की परीक्षा…

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 11 अप्रैल को 10वीं, 8वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। दरअसल महात्मा ज्योति फुले जयंती के कारण आज अवकाश घोषित कर दिया गया था, इसके कारण मंगलवार आज होने वाली आरबीएसई 10वीं, 8वीं, 12वीं की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगीं। इसके लिए कल ही बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। सेकंडरी व्यावसायिक विषयों और सीनियर सेकंडरी चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृतम-द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरूवार को होंगी।
परीक्षा 8.45 से 11.45 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र सुबह 8.30 बजे वितरित किए जाएंगे और छात्रों को पढ़ने के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे। आंसरशीट सुबह 8.45 बजे वितरित की जाएंगी।