Friday , October 25 2024
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 7.74 लाख गैस कनेक्शन जारी

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 7.74 लाख गैस कनेक्शन जारी

रायपुर 19 जनवरी।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक सात लाख 74 हजार 573 गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन जारी किया गया है।

इन्हें मिलाकर राज्य में इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक (लगभग 19 माह में) 17 लाख 74 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में दस लाख रसोई गैस कनेक्शन जारी किया गया।

प्रदेश में इस योजना की शुरूआत 13 अगस्त 2016 को हुई थी। इस योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सूची में शामिल प्रत्येक चयनित परिवार को सिर्फ 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर मुफ्त दिया जा रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत इस वर्ष अब तक 11 लाख 21 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से जांच के बाद सात लाख 74 हजार 573 महिलाओं को कनेक्शन जारी किया जा चुका है। इनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चार लाख 10 हजार 890 कनेक्शन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के दो लाख 31 हजार 708 कनेक्शन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के एक लाख 31 हजार 975 कनेक्शन शामिल है।