Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी ने आकाशवाणी के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण

मोदी ने आकाशवाणी के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण

नई दिल्ली 28 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आकाशवाणी प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए आज 91 एफएम ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया।

एक सौ वॉट के ये ट्रांसमीटर 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 85 जिलों में स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही आकाशवाणी के ट्रांसमीटरों का नेटवर्क 524 से बढ़कर 615 हो गया है। इसके साथ ही आकाशवाणी का प्रसारण देश की 73 प्रतिशत से अधिक आबादी को सुलभ होगा।

माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रांसमीटर लगाने के लिए प्राथमिकता दी गई है। देश में एफएम रेडियो प्रसारण की मांग लगातार बढने के कारण सरकार ने देश में 63 और एफएम ट्रांसमीटर लगाने की मंजूरी दे दी है।श्री मोदी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर आकाशवाणी को बधाई दी।उन्होने कहा कि आकाशवाणी के एफएम प्रसारण सेवा के विस्तार में यह एक बड़ा कदम है।

श्री मोदी ने कहा कि सरकार, प्रौद्योगिकी को दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में ऑप्टिकल फाइबर और सस्‍ते डाटा ने लोगों तक सूचना की पहुंच को आसान बना दिया है। उन्‍होंने कहा कि सूचना के प्रसार और कृषि के लिए मौसम का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त करने में ये एफएम ट्रांसमीटर मुख्य भूमिका निभाएंगे।