गाजीपुर 29 अप्रैल।गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को 1996 में विश्व हिंदू परिषद नेता नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण और 2005 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में दोषी करार दिया गया है।
जिले की सांसद-विधायक अदालत ने अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अंसारी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी ठहराया गया और उसे एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ चार साल की सजा सुनाई गई। यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अफ़ज़ाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाएगी।
कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया का शासन खत्म हो गया है और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India