रायपुर 23 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 20 नये सदस्य नामांकित किए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आज यहां इन सदस्यों के नामांकन का आदेश जारी कर दिया है।नामांकित किए जाने वालों में विधानसभा के पांच सदस्य सर्वश्री देवजी भाई पटेल, तोखन साहू, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, भोजराज नाग और श्रीमती चम्पादेवी पावले भी शामिल हैं।इनके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के तीन प्राचार्य मोहन राव सावंत,श्री प्रकाश यादव, और श्रीमती सीमा श्रीवास्तव भी सदस्य नामांकित किए गए है।
अध्यापक प्रशिक्षण संस्थाओं से श्री ईश्वर प्रसाद तिवारी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के छह अध्यापक श्री ओंकार सिंह, श्री कुशल प्रसाद कौशिक, श्री जगदीश सिंह मौर्य, श्री भूपेन्द्रधर दीवान,श्री उमेश पाणिग्राही एवं श्रीमती कविता कश्यप शामिल हैं।
स्थानीय निकायों को शामिल करते हुए प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन लोगो श्री परसराम बोहरा,श्री संजय जोशी और श्री कैलाश जैन प्रबंधक, सरस्वती शिशु मंदिर सोनारपाल (जिला बस्तर) सम्मिलित हैं। इनके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले, आमापारा रायपुर निवासी श्री अरविंद सिंह ठाकुर और श्री अजय सिंह ठाकुर (अवकाश प्राप्त अध्यापक) को भी सदस्य नामांकित किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India