Thursday , September 18 2025

साय की नए संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति से करवाने की मांग

रायपुर 22 मई।राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता नन्द कुमार साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नए संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति से करवाने की मांग की है।

   श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को आज लिखे पत्र में कहा कि मुझे खुशी हैं कि 28 मई को नए संसद भवन का लोकार्पण होना है।संसद भवन देश का संवैधानिक भवन हैं इसलिए इस भवन का लोकार्पण देश की संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति जी से करवाए और स्वयं आप लोकार्पण करवाने का लोभ संवरण करे।

    ज्ञातव्य है कि श्री साय पिछले महीने ही भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।वह राज्य के वरिष्ठ आदिवासी नेता है।