Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मणिपुर के कई हिस्सों में फिर भड़की हिंसा

मणिपुर के कई हिस्सों में फिर भड़की हिंसा

इम्फाल 28 मई।मणिपुर के कई हिस्सों में फिर से हिंसा भड़क गई है।  संदिग्ध कूकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कल रात दूर-दराज के इलाकों में मुठभेड़ हुई।

    खबरों के अनुसार काकचिंग जिले में संदिग्ध कूकी उग्रवादियों ने कल रात घाटी में दो गावों में तकरीबन ढाई सौ मकानों को आग लगा दी। बेघर लोगों ने स्थानीय विधायक के आवास पर शरण ली है। लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा बल भेज दिए गए हैं।जिला प्रशासन ने आज कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट हटा दी और तत्काल अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया।

   इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कूकी उग्रवादियों के कृत्यों की कड़ी निंदा की है और उन्हें आतंकवादी बताया है। उन्होंने आज राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेना और अर्धसैन्य बलों समेत सुरक्षा बलों ने संदिग्ध उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तकरीबन 40 उग्रवादी मारे गए हैं। उग्रवादी आगजनी पर उतारू थे और आम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे।