Monday , January 12 2026

जशपुर में सड़क हादसे में चार लोगो की मौत पर भूपेश ने जताया शोक

रायपुर, 31 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

    श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और इस घटना में घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

    ज्ञातव्य हैं कि जशपुर जिले में घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में शादी समारोह से वापस आ रहे ऑटो रिक्शा के घाट के नीचे गिरने से चार लोगों की मृत्यु हुई हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।