
भोपाल 26 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे।
श्री मोदी जिन वंदे भारत रेलगाडियों को रवाना करेंगे उनमें रानी कमलापति-जबलपुर, खजुराहो-भोपाल-इंदौर, मडगांव-मुंबई, धारवाड़-बेंगलुरु और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी शामिल है। इनसे गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत रेलगाड़ी मिलेगी।
श्री मोदी भोपाल में मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट कहा कि यह अवसर विकसित भारत के उनके संकल्प को और मजबूत करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India