नई दिल्ली 05 फरवरी।राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नोएडा में कथित फर्जी मुठभेड़ के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी तथा आप पार्टी के सीलिंग के मुद्दे को लेकर शोरगुल के कारण आज दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस के नोएडा में मुठभेड़ के मुद्दे को उठाना चाहा,लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडु ने अनुमति नहीं दी।उनका कहना था कि इस सिलसिले में स्थगन प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है।इसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसदों ने सदन के बीचोंबीच आकर इस घटना के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
दिल्ली में संपत्तियों की सीलिंग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर नारे लगाने लगे। सभापति ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उतेजित सदस्यों को लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है और वे केवल प्रचार के लिए हंगामा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के के वी पी रामचन्द्र राव भी सदन के बीचोंबीच आ गए और उन्होंने आंध्र प्रदेश से संबंधित अपनी मांग के लिए तख्तियां दिखाई। शोरगुल को देखते हुए श्री नायडु ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India