Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि -1 का सफल परीक्षण

बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि -1 का सफल परीक्षण

नई दिल्ली 06 फरवरी ।भारत ने आज कम दूरी की परमाणु क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि -1 का सफल परीक्षण किया। सात सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल को ओडि़शा तट के पास परीक्षण क्षेत्र से छोड़ा गया।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह मिसाइल देश में ही तैयार की गई है। यह बेहतरीन मिसाइल डॉ अब्‍दुल कलाम द्वीप के समेकित परीक्षण क्षेत्र से एक मोबाइल लांचर से सुबह लगभग साढ़े आठ बजे छोड़ी गई।

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण पूरे तौर पर सफल रहा और इस दौरान मिशन के सभी लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर लिया गया। लगभग 12 टन के वज़न वाली 15 मीटर लंबी अग्नि-1 मिसाइल की पे-लोड  क्षमता एक हजार किलोग्राम है। यह मिसाइल परमाणु युद्ध सामग्री ले जाने में भी सक्षम है। यह मिसाइल सशस्‍त्र सेना में पहले ही शामिल कर ली गई है।