Saturday , October 25 2025

  मोदी और पुतिन ने फोन पर वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली 30 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

    राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस के हाल के घटनाक्रमों की जानकारी दी। यूक्रेन की स्थिति के बारे में विचार विमर्श के दौरान श्री मोदी ने इस मुद्दे को आपसी बातचीत और राजनयिक स्‍तर पर हल करने के अपने आह्वान को फिर दोहराया।

   दोनों ही नेता संपर्क बनाये रखने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत थे।