Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर की पूजा-अर्चना

राज्यपाल ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर की पूजा-अर्चना

रायपुर/पुरी 10 जुलाई।राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने ओडिशा प्रवास के दौरान पुरी स्थित श्री मंदिर में भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। उनके साथ राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थीं।

     श्री हरिचंदन ने साक्षीगोपाल में पंचसखाओं को पुष्पांजलि अर्पित की। ओड़ीसा के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षक और लेखक उत्कलमणि पंडित गोपाधुं दास, पंडित नीलकंठ दास, पंडित गोदाबरीश मिश्र, पंडित कृपासिंधु मिश्र एवं आचार्य हरिहर दास  पंचसखा के नाम से जाने जाते हैं।