Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम

देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम

नई दिल्ली 13 फरवरी।आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में श्रद्धालु शिवमंदिरों में उमड़ रहे हैं।पवित्र शहर वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों के पहुंचने का क्रम भोर से ही शुरू है। यह मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए शहर में यातायात प्रतिबंध लगाए गये हैं। इस अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में शिव बारात भी निकाली जा रही है।

नेपाल में भी भक्त तड़के से ही शिवमंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।तड़के तीन बजे से ही मंदिर के चारों द्वार खुले हैं। लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। ओम नम: शिवाय और शंभु के उद्घोष के बीच धूनी रमाए सैंकड़ों साधु मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं। नेपाल के अलावा भारत-श्रीलंका और मलेशिया के विभिन्न हिस्सों से दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने की उम्मीद है।